फकेढ में अवैध शराब ऊना नंबर की 8 बोतलें की बरामद

दुकान में रखीं मिली अवैध शराब



मिलाप कौशल खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस चौकी मझीण के अंतर्गत गांव पंचायत फकेढ में एक व्यक्ति से 8 बोतलें देशी ऊना नंबर 1 अवैध शराब के रूप में बरामद की गई। वहीं पुलिस थाना खुंडियां प्रभारी रघुजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फकेढ में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता है जिसके आधार पर रविवार को पुलिस थाना खुंडियां प्रभारी सहित उनकी टीम ने उक्त व्यक्ति कि दुकान पर छापेमारी की तथा दुकान से मौके पर 8 बोतलें ऊना नंबर 1 की बरामद की। उपमंडलिय पुलिस अधिकारी आर पी जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उसके आधार पर छापेमारी की।

जिसमें सुभाष चंद सुपुत्र जगन नाथ गांव फकेढ डाकघर मझीण तहसील खुंडियां जो कि अपने घर के पास ही करियाने आदि की दुकान करता है के पास से अवैध शराब बरामद की गई है।जिस पर एक्ससाइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वहीं शराब कारोबारी किशोरी लाल उर्फ गोल्डी ने बताया कि सुभाष चंद जो अवैध शराब बेचता है उसके घर के 15 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल है। स्कूल के बच्चे अक्सर दुकान पर टोफीयां व अन्य खाने की चीजें लेने आते हैं तो उन बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। किशोरी लाल ने सरकार व प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इन अवैध रूप से नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *