जयसिंहपुर के हर गांव तक सड़क पहुंचाना मेरी प्राथमिकता : यादविंद्र गोमा


जयसिंहपुर, 6 फरवरी :- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत भुआणा के घरलूं के लिए 20 लाख से बनने वाली सम्पर्क सड़क कार्य का भूमि पूजन किया।


   यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए आयुष मंत्री ने सम्पर्क सड़क के जमीन देने वाले लोगों का आभार किया तथा सड़क सुविधा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव तक सम्पर्क सड़क पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने गांव-गांव को सड़क एवं रास्तों से जोड़ने के लिए समय समय पर सरकारी सहायता के अलावा विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।


मंत्री ने कहा कि बालू से तिनबड़ सड़क मार्ग के विस्तार के लिए भी प्राकलन तैयार किया गया है और सरकार की मंजूरी के बाद इस पर लगभग 25 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जयसिंहपुर प्रवास के दौरान धार क्षेत्र के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की घोषणा की थी। उन्होंने कहा इस संस्थान के लिए सरकार की सैधांतिक मंजूरी मिल गयी और आगामी शैक्षणिक क्षेत्र से यहां कक्षा आरंभ करने का प्रयास किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र भुआणा के भवन पर भी 50 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी और आने वाले समय मे बढ़िया भवन बनकर तैयार होगा ।गोमा ने कहा कि किल्ली के मकोल तक सड़क की टारिंग कर दी गयी है और भुआणा बाजार से आईपीएच स्टोर तक सड़क टारिंग का कार्य करने के आदेश विभाग को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आशापुरी मंदिर सड़क मार्ग पर भी भव्य गेट का निर्माण किया गया है और इस सड़क को भी ठीक करने के विभाग को आदेश दिये गये हैं। उन्होंने लोगों को अश्वस्त किया कि इलाके की सभी मांगों  को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।


कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान कुलवंत सिंह, प्रधान कैलाशपुर  ज्ञान चन्द डोगरा, सुरेश कुमार, खेम राज, जय चंद, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा, एसडीओ आनंद कटोच, बीडीओ पंचरुखी अंजली गर्ग, बीडीओ लंबगांव सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *