मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और मशीनरी की खरीद पर लगभग ₹1,570 करोड़ की धनराशि व्यय करेगी। आईजीएमसी शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में अत्याधुनिक पेट स्कैन और एमआरआई मशीनों की स्थापना प्रक्रिया जारी है, जिसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कैंसर केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की भी स्थापना की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तरोन्नयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, विधायक संजय अवस्थी और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।