विधायक ने शिवरात्रि महोत्सव के लिए लोगों से मांगे सुझाव*
बैजनाथ, 12 दिसंबर :- राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर में पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल विशेष रूप में उपस्थित रहे।
किशोरी लाल ने आयोजन समिति को 2024 शिवरात्रि महोत्सव में कार्यक्रम के आयोजन में धनराशि बचाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मेला एक आम उत्सव नहीं है, बल्कि लोगों की आस्था का महापर्व है। उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव को और भव्य तथा आकर्षक बनाया जाए। उन्होंने आयोजन समिति को यह भी निर्देश दिए कि आयोजन में खेलों के अलावा मनोरंजक गतिविधियों भी शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि मेले के स्थल के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय दुकानदारों और लोगों से विचार विमर्श किया जाएगा और लोगों को भावनाओं को ध्यान में रखकर निर्णय होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से शिवरात्रि महोत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अधिक प्रचार और प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के दौरान शिव मंदिर बैजनाथ में आयोजित होने वाले हवन में विद्वानों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव समाज का उत्सव है और इसमें राजनीति से ऊपर उठकर सभी को अपना सक्रिय सहयोग देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि लोगों की जन भावनाओं का उत्सव है और इसके वैभव और गरिमा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इससे पहले 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले महोत्सव की पहली बैठक में समिति के गैर सरकारी तथा सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर ने बैठक संचालन किया। बैठक में मेला समिति के गठन, शिवरात्रि मेला को स्थानांतरित करने बारे, शिव मंदिर की सजावट के बारे, मेलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए, महोत्सव के आयोजन के लिये धन एकत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा स्टॉल आवंटन इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2024 में शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न माध्यमों से 43 लाख 40 हजार 890 रुपए की आय हुई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन में 38 लाख 88 हजार 552 रुपए व्यय किए गए। उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को सक्रिय सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर रविंद्र बिट्टू, नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला की अध्यक्ष आशा भाटिया, रविंदर राव, डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा, तहसीलदार रमन ठाकुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।