मिलाप कौशल खुंडियां
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में क्रैक एकेडमी ने कांगड़ा जिले में सेंटर पार्टनरशिप के अवसरों की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश में अब तक 70 से अधिक सेंटर स्थापित कर चुकी एकेडमी अब काँगड़ा जिला में नए सेंटर खोलने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांग रही है।
गुरुवार को एकेडमी ने धर्मशाला, नूरपुर, ज्वालामुखी, जवाली, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर और सुल्लाह में सेंटर खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक लोग अब पार्टनर बनकर अपने क्षेत्र में शिक्षा और कमाई दोनों के नए रास्ते खोल सकते हैं।
एकेडमी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह पहल न केवल युवाओं को उच्च स्तरीय व किफायती कोचिंग उपलब्ध कराएगी, बल्कि जिले में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी। पिछले वर्ष क्रैक एकेडमी को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से सेंटर पार्टनरशिप के लिए हजारों आवेदन प्राप्त हुए थे। अब कांगड़ा जिले में सेंटर स्थापित करने के लिए इच्छुक शिक्षाविदों व उद्यमियों को एक बार फिर से भागीदारी का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

क्रैक एकेडमी के संस्थापक एवं सीईओ नीरज कंसल ने कहा, हमारा उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र तक किफायती और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग पहुंचाना है। कांगड़ा में स्थानीय साझेदारों के माध्यम से हम न केवल शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि छात्र जेईई, नीट, सीडीएस, एसएससी, बैंकिंग और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विशेषज्ञ मार्गदर्शन व श्रेष्ठ अध्ययन सामग्री के साथ कर सकें।
एकेडमी की ओर से बताया गया कि प्रस्तावित शिक्षण केंद्र छात्रों के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन, विशेषज्ञ मेंटरशिप और व्यवस्थित तैयारी के साथ प्रभावी शिक्षण केंद्र बनेंगे।
इसके अलावा, यह एक लाभकारी व्यवसाय मॉडल भी होगा, जिससे पार्टनर को मासिक आय के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। क्रैक एकेडमी ने स्पष्ट किया कि सेंटर पार्टनरशिप के लिए चयन प्रक्रिया केंद्रीकृत होगी। इच्छुक आवेदकों को एकेडमी की कोर टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को संचालन, प्रशिक्षण और मार्केटिंग से जुड़ा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे शुरू से ही अपने केंद्र को कुशलता से चला सकें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.