किरण राही/पधर (मंडी)।
तालगहर उरला के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के कारण नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट बंद हो गया है। यहां हाइवे के दोनों ओर लगभग तीन सौ छोटे बड़े वाहनों का लंबा काफिला जाम में फंसा हुआ है। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने रविवार सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिती का जायजा लिया। उन्होंने जाम में फंसे वाहनों और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से होते हुए रवाना किया। रेस्टोरेशन का कार्य लगातार जारी है।

पहाड़ी पर से लगातार आ रहे मक से हाइवे के खुलने की कोई संभावना नहीं है। एनएचएआई ने हाइवे को बहाल करने के लिए दो मशीनें और डंपर मौका पर तैनात कर रखे हैं। प्रशासन ने पधर घोघरधार डायनापार्क झटिंगरी और पधर नौहली वैकल्पिक मार्गों से यातायात को सुचारू रखने की व्यवस्था की है। एसडीएम पधर स्वयं मौका पर स्थिती को संभाले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हाइवे पर भारी मात्रा में आ रहे मक से रोड़ के बहाल होने की कोई संभावना नहीं है। लगातार हो रही बारिस से रेस्टोरेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है। सड़क पर से जितना मलबा उठाया जा रहा है उतना ही पीछे से मक सड़क पर आकर गिर रहा है। रविवार सुबह करीब 11 बजे नेशनल हाइवे वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया।

इस बीच सैंकड़ों की संख्या में यात्री जाम में फंस गए। बारिस से जाम में फंसे यात्रियों को परेसानी झेलनी पड़ रही है। एसडीएम ने कहा कि दोनों वैकल्पिक मार्ग तंग हैं। ऐसे में वाहन चालक गाड़ियों को पास देने का विशेष ध्यान रखें और यातायात को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दें। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने पधर, घटासनी और डायनापार्क में अतिरिक्त पुलिस बल यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात कर रखा है।
खराब मौसम में तालगहर के पास यातायात बहाल होने की कोई संभावना नहीं है। तालगहर गांव की पेयजल आपूर्ती भी टूट गई है। हाइवे से आधा किलो मीटर उपर से तालगहर की पहाड़ी धंस रही है। गत दो तीन बरसातों से पहाड़ी के धंसने का क्रम शुरू हुआ है जो बरसात में थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी के दरकने से तालगहर गांव को खतरा हो गया है।

प्रशासन ने गांव निवासी बालक राम, गोबिंद राम, नानक चंद, राजेश कुमार, ठाकर सिंह, बलदेव चंद, सुभद्रा देवी, सपना देवी, सुंदर सिंह के परिवारों को सचेत रहने को कहा है। कुछ परिवारों को पास के गांव में शिफट कर दिया है। समीप के हिउण नाले में भी भारी मात्रा में चटटाने पत्थर खिसक कर आ रहे हैं। पिछले दिनों नाले में मलबा आने से लगभग चार घंटे हाइवे अवरूद्ध रहा। प्रशासन स्थिती पर लगातार नजरें रखे हुए है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.