मिलाप कौशल खुंडियां
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की पंचायत पिहडी गलोटी की कमलेश कुमारी को संगठनात्मक जिला देहरा से महिला मोर्चा अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। कमलेश कुमारी इससे पहले गांव पंचायत पिहडी गलोटी की प्रधान भी रह चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी के 2011 से विभिन्न पदों पर रही है इससे पहले भी कमलेश ज्वालामुखी मंडल में महिला मोर्चा से सचिव पद पर कार्यरत रहीं हैं। उसके बाद जिला कार्यकारिणी में सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में भी काम किया है।

2011 में प्रधान रहते हुए पार्टी के लिए बूथ स्तर से लेकर मंडल और जिला कार्यकारिणी तक काम किया है। वहीं पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे हाईकमान ने सौंपी है मैं उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाउंगी तथा सभी महिलाओं को जोड़कर भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यरत रहूंगी।
भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व में बहुत बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है तथा मुझे इस पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में काम करने का अवसर मिला है जिस के लिए हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष डेजी ठाकुर, पूर्व मंत्री रविन्द्र सिंह रवि,जिला अध्यक्ष अजय खट्टा का धन्यवाद करती हूं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.