किरण राही/पधर/मंडी।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पधर नितिन चंदेल ने बताया कि 11 के०वी० गवाली चौहार फीडर की एच०टी० व एल०टी० लाईन की मुरम्मत, पेड़ों की कांट-छांट व रख-रखाव के दृष्टिगत 1 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक गांव डलाह, पुन्दल, सुराहण, सियुन, सनेड, सकरोग, कचोटधार, डायनापार्क पेखरा, वल्ह टिक्कर, सरनी, घुनाग, द्रुन, रोपा और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 11 के०वी० ग्वाली गुम्मा फीडर की एच०टी० व एल०टी० लाईन की मुरम्म्त, पेड़ों की कांट-छांट व रख-रखाव के दृष्टिगत 3 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 10 बजे से शाम 6:00 बजे तक गांव ग्वाली, उरला, चुक्कू, मसवाहन, कोटरोपी, नागन और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.