कुल्लू
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।जिला खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष खेल दिवस की थीम “एक घंटा खेल के मैदान में” रखी गई है। राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक तीन दिन तक किया जाएगा।

इस अवसर पर ढालपुर खेल मैदान में हॉकी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीमों को जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी द्वारा ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर, युवा संयोजक जगदीश नायक, क्रिकेट कोच अजय राय, टेबल टेनिस कोच संजय शुक्ल, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर वॉलीबॉल कोच बालमुकंद और राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक डॉ. ओमप्रकाश उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.