बिलासपुर,
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 29 व 30 नवम्बर को जिला बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजेश धर्माणी 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी, घुमारवीं में कलस्टर लेवल वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि राजेश धर्माणी 30 नवम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहडा, घुमारवीं कलस्टर लेवल वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा उसके पश्चात् तकनीकी शिक्षा मंत्री दोपहर बाद 3 बजे राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित हो रहे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-4 के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.