हिमाचल किसान सभा बल्ह इकाई ने आज जिलाधीश मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा ज्ञापन।                                                     डीएवी स्कूल प्रबंधन की प्रस्तावित लीज रद्द की जाए,                                                      बल्ह क्षेत्र का खेल मैदान और खड्ड सुरक्षित रखा जाए ।


किरण राही/ मण्डी।



हिमाचल किसान सभा, बल्ह इकाई ने आज माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जिलाधीश मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि कंसा खड़ के बीचों–बीच डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही दीवार निर्माण की कार्रवाई से न केवल खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में पड़ेगा, बल्कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का पेयजल स्रोत तथा डडोर–बग्गी पुल भी गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है।


सभा ने मांग की कि प्रस्तावित दीवार निर्माण को तुरंत रोका जाए, डीएवी स्कूल प्रबंधन को दी गई भूमि की लीज रद्द की जाए, और उन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए जिन्होंने खड्ड की जमीन को अवैध रूप से आवंटित किया है।
सभा अध्यक्ष प्रेम चौधरी ने बताया कि बरसात के समय इस निर्माण के कारण पानी का
प्राकृतिक बहाव बाधित होगा।

इससे सियांह, डडोर, जरलू, छात्डू और कुम्मी गांवों में उपजाऊ भूमि का कटाव होगा, जबकि डडोर, भोर, ढाबन और सियांह गांवों में जलभराव की गंभीर स्थिति बन सकती है। उन्होंने कहा कि खड्ड का बहाव बदलने से जान–माल का भारी नुकसान संभव है, जैसा कि वर्ष 2023 और 2025 में भारी बारिश के दौरान बल्ह क्षेत्र के लोगों को नुकसान झेलना पड़ा था।


उन्होंने स्पष्ट कहा कि बल्ह क्षेत्र की जनता सरकार और प्रशासन से आग्रह करती है कि इस दीवार निर्माण को तुरंत रोका जाए, अन्यथा किसान सभा एवं स्थानीय लोग संयुक्त आंदोलन करने को बाध्य होंगे।प्रेषित ज्ञापन में किसान सभा के सचिव रामजी दास, पूर्व अध्यक्ष परस राम, राज्य कमेटी सदस्य जोगिंदर वालिया, बलदेव चौधरी, हेम राज, पूरण चंद, देवी रूप सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading