उपायुक्त ने नशामुक्त मंडी अभियान को सफल बनाने में की जनसहयोग की अपील


मंडी,
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने नशे के खिलाफ जारी अभियान में जिलावासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला मंडी को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन, पुलिस और जनता, तीनों के संयुक्त प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।


अपूर्व देवगन ने जिले के विभिन्न गांवों और शहरों में रह रहे लोगों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे, जो नशे के कारोबार से जुड़ा हो सकता है, तो इसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन या पुलिस को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्ध लोगों की गतिविधियों से स्थानीय निवासी भी परेशान रहते हैं और इस समस्या के उन्मूलन के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।


उपायुक्त ने बताया कि नशे के लेन-देन अथवा इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी उपायुक्त कार्यालय के ई-मेल: dcmandi33@gmail.com अथवा मंडी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर: 9317221001 पर दी जा सकती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।


अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने के लिए लोगों से निरंतर सहयोग की अपील करते रहे हैं। यदि किसी क्षेत्र में छापेमारी, पुलिस गश्त बढ़ाने या विशेष निगरानी की आवश्यकता हो, तो नागरिक बिना किसी भय या झिझक के सूचना दे सकते हैं।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading