कुल्लू

उन्होंने कहा कि यह वितरण प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र सुन्दरनगर के साथ आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के हुए करार के तहत पहला वितरण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत भविष्य में प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र सुन्दरनगर द्वारा सभी चिन्हित दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि निरमंड में 95 लोग चिन्हित किए गए हैं शीघ्र ही उनके लिए असेस्मेंट कैंप लगाकर सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। वितरित किए गए उपकरणों में आमतौर पर श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकर और अन्य आवश्यक सहायक उपकरण शामिल होते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रणजीत, डॉ मिश्रा, रेडक्रास सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल भी उपस्थित रहे।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.