ब्यूरो।हमीरपुर
सदर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने बुधवार देर रात बस अड्डे से 105.23 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। बरामद चिट्टे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.50 लाख रुपये आंकी गई है।

रूटीन गश्त के दौरान बस अड्डे पर संदिग्ध अवस्था में बैठे युवकों को देखा गया। पुलिस को आते देख घबरा गए और तलाशी में चिट्टा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में रजत मेहरा (29), पुत्र ओम प्रकाश, निवासी वार्ड नंबर-2, हमीरपुर और आयुष ठाकुर, पुत्र संजय कुमार, निवासी गांव छियोई, जिला बिलासपुर शामिल हैं।
आयुष ठाकुर बस अड्डे के पास निजी संस्थान से डी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा था, जो मेडिकल छात्र होने के बावजूद नशे के कारोबार में लिप्त था।एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों व उपभोक्ताओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.