अतिरिक्त उपायुक्त ने मंडी से कुल्लू फोरलेन पर प्रभावित क्षेत्रों में लिया नुकसान का जायजाएनएचएआई व लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

मंडी

अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने आज मंगलवार को चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मार्ग के तहत मंडी से कुल्लू की ओर विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ भी उनके साथ थे। मंडी जिला में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जल स्तर में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने पंडोह क्षेत्र में बगलामुखी रोपवे के समीप डयोढ़ में सड़क धंसाव व भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जोगणी माता मंदिर के आसपास तथा द्वाडा में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से फोरलेन सड़क को हो रहे नुकसान का भी जायजा लिया। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

उन्होंने फोरलेन सड़क की बहाली के लिए एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि अब इस सड़क मार्ग पर अधिकांश व्यावसायिक वाहन ही फंसे हुए हैं। इन वाहन चालकों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के साथ ही उनके भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है।


गुरसिमर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आपात स्थिति में प्रभावितों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह तथा जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं। यहां लगभग 300 लोगों के ठहरने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन मार्ग पर सात मील, नौ मील, पंडोह सहित विभिन्न स्थानों पर यातायात नियंत्रित करने के लिए ठहराव स्थल भी चिह्नित किए गए हैं।

यहां से वाहन चालकों को सुरक्षित परिस्थितियों में ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन संबंधित विभागों, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से जनजीवन सामान्य बनाने एवं आवागमन सुचारू करने में दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ब्यास नदी तथा अन्य खड्डों व नालों के समीप बिल्कुल न जाएं।

मौसम विभाग की चेतावनियों व स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर अमल करें और विशेष परिस्थितियों में व आवश्यक होने पर ही यात्रा पर जाएं। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दूरभाष नंबरों 01905-226201, 226202, 226203, 226204 व टॉल फ्री नंबर 1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading