मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के गांव थिल रविवार को दोपहर बाद करीब 2.30/ 3:00 बजे सुमन लता पत्नी हेमराज गांव ढाटी डाकघर थिल तहसील खुंडिया जिला कांगड़ा की गौशाला में आग लग गई जिससे उसकी भैंस झूलस गई तथा सुमन लता की बाजु भी आग बुझाते समय व भैंस को बचाते हुए झूलस गई।

आग में झूलसी भैंस का उपचार वेटरनरी डॉक्टर से करवाया गया तथा सुमन लता का उपचार स्वामी अस्पताल में करवाया गया। आग लगने का मुख्य कारण जंगलों में लगी हुई आग बताई जा रही है जो हवा अधिक होने के कारण सुमन लता उपरोक्त की गौशाला तक पहुंच गई जिससे यह हादसा हुआ।
मौका पर स्थानीय पुलिस,अग्नि शमन विभाग व गांव वालों ने पहुंचकर आज पर काबू पाया। आग की इस घटना में सुमन लता की गौशाला का करीब 80 से 90 हज़ार रूपए का नुकसान बताया जा रहा है।