शुभम ठाकुर बिलासपुर ।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पूर्व मीडिया काॅर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने बिलासपुर में अनुराग सिंह ठाकुर के दौरे पर अपने प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ छल किया है, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को पांचवी बार सांसद बनाकर भेजा था तथा उम्मीद थीे कि इस बार केंद्र सरकार में अनुराग ठाकुर का कद और ऊंचा होगा तथा उन्हें कोई बड़ा मंत्रालय मिलेगा।

लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार ने इस लोकसभा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और सांसद महोदय को कोई मंत्रालय न देकर भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि अब सांसद का काम केवल दिशा आदि जैसी जिलास्तरीय बैठकों की समीक्षा करना ही रह गया है। इससे ज्यादा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच बार के सांसद का काम विपक्ष को गाली देना या टारगेट करने का दिया गया है।
संदीप सांख्यान ने कहा कि बीबीसीआई के अध्यक्ष रहने के साथ भारत सरकार में खेल मंत्री का पदभार संभालने वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद से आखिर क्या गलती हुई कि इनके पर पूरी तरह से काट दिए गए। 17 विधानसभा क्षेत्रों की जनता भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम से यह जबाव मांगती है कि आखिर किन कारणों से इन्हें ठंडी छांव बिठाया गया है।
उन्होंने कहा कि एक सांसद से हर विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में बहुत ज्यादा आस होती है लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र के साथ छल किया गया है। पहले तो बहलाया गया कि अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेवारी मिलने वाली है लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद इस लोक सभा क्षेत्र के लोग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। संदीप सांख्यान ने कहा कि हालांकि जनता भी इस बात से बाकिफ है कि डोमेस्टिक पाॅलिटिक्स के कारण पुराने हिसाब चुकता किए जा रहे हैं।
लेकिन इसमें जनता का क्या दोष है। वहीं सांसद अनुराग ठाकुर की कुछ न बोल पाना उनकी राजनीतिक मजबूरी हो सकती है। लेकिन हैरानी का विषय है कि 17 विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी भाजपा नेता इस अन्याय के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहा।
संदीप सांख्यान ने कहा कि भले ही केंद्रीय खेल मंत्री होने के बावजूद अनुराग ठाकुर ने खेलों के मामले में बिलासपुर को कुछ नहीं दिया हो बावजूद इसके यहां की जनता ने उन्हें पांचवी बार जिताने में अहम भूमिका निभाई है। अब सांसद बिलासपुर आकर अपने गिने चुने समर्थकों के साथ सेल्फी
और फिर सोशिल मीडिया में आकर अपनी हाजरी भरते हैं जबकि विकास के नाम पर उनके पास भी कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस अन्याय के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी माफ नहीं करेगी।