सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के प्रदर्शन को बढ़ावा देना और तीव्रता लाना (आर.ए.एम.पी.) प्रयास के तहत आज सोलन ज़िला के परवाणू में प्रदेश उद्योग विभाग द्वारा तृतीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकल खिड़की स्वीकृति एजेंसी की सदस्य सचिव राकेश बाला ने की।
राकेश बाला ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को योजना, कार्य तथा निर्णय प्रणाली में आधुनिक तकनीक को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक न केवल उत्पादकता बढ़ाने में सहायक है अपितु उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लाभ एवं प्रतिस्पर्धा में भी वृद्धि करती हैं।

सदस्य सचिव ने कहा कि आर.ए.एम.पी. कार्यक्रम के तहत बेहतर उत्पादन एवं उद्योग 4.0 तकनीक को अपनाया जाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि भविष्य के अनुरूप तैयार कर रही कोई भी उद्योग लाभदायक बना रह सकता है।
इस दिशा में सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त करना भी ज़रूरी है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में आर.ए.एम.पी. प्रयासों के उद्देश्य, तकनीक अपनाना, क्षमता उन्नयन और डिजिटल रूप से बेहतर तैयारी विषय पर जानकारी दी गई।
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के विशेषज्ञों ने इस अवसर पर कृत्रिम मेधा (ए.आई.), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई.ओ.टी.), मशीन लर्निंग (एम.एल.), स्मार्ट उत्पादन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, एंटरप्राईंज़ रिर्सोस प्लानिंग (ई.आर.पी.), उपभोक्ता संबंध प्रबंधन सहित अन्य संबद्ध विषयों पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में बताया गया कि आधुनिक तकनीक किस प्रकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इससे जहां उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार होता है वहीं मानवीय चूक को न्यून कर उत्पादन लागत में कमी लाई जा सकती है।
आज के कार्यक्रम में पैकेजिंग, प्लास्टिक और टूल रूम से सम्बन्धित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उद्योग 4.0 निवारण तकनीकें अपनाने पर व्यावहारिक चर्चा की गई। सूक्ष्म, लघु तथा उद्योग जगत के प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों विशेषकर नवीन तकनीक के इकाई तथा समूह स्तर पर कार्यान्वयन के संबंध में अपनी शंकाएं प्रस्तुत की जिनका समुचित निवारण किया गया।
उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, गैबरियल इंडस्ट्रीज के विनोद शर्मा, के.डी.डी.एल. लिमिटिड नीरज शर्मा, हिम ग्रीन बायो फार्मा के कर्ण विज, कुन्दन प्रिसाईजन के हरिदास और अंजन बायोलोज़िक्स के प्रताप भान सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.