जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के लोक नृत्य एवं लोक गायन में सदर ब्लॉक प्रथम                                                   कहलूर खेल परिसर बिलासपुर में हुआ आयोजन, एचपीएम डाॅ. भावना चौहान ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

बिलासपुर,
जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय, बिलासपुर के सौजन्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आज कहलूर खेल परिसर बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम में हाई परफार्मेंस मैनेजर (एचपीएम) खेलो इंडिया केंद्र बिलासपुर डॉ. भावना चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोक संगीत, पेंटिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया जिसमें जिला बिलासपुर के विभिन्न ब्लाॅकों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मीना वर्मा, अंजना, रवि प्रकाश तथा राजेश जसवाल शामिल रहे, जिन्होंने सभी प्रस्तुतियों का सूक्ष्म मूल्यांकन किया।


इस मौके पर बोलते हुए डाॅ. भावना चैहान ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समारोह आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिला के युवाओं को अपनी कला और प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। इसके साथ ही युवाओं में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना और पारंपरिक व आधुनिक कलाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन को भी बढ़ावा देना है।

इस तरह के आयोजनों से से युवाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, अभिव्यक्ति को सशक्त बनाने तथा सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है।जिला खेल अधिकारी उत्तम डोड ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


लोकनृत्य व लोक गायन में सदर ब्लॉक, पेंटिंग में शैलजा तथा भाषण में आभा चंदेल रही प्रथमइस अवसर पर आयोजित लोक नृत्य तथा लोक गायन प्रतियोगिता में सदर ब्लॉक ने पहला स्थान, जबकि भाषण प्रतियोगिता में आभा चंदेल प्रथम और स्वाति शर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं।

पेंटिंग प्रतियोगिता में शैलजा ठाकुर ने पहला तथा मीनाक्षी ठाकुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। कविता लेखन में आशा कुमारी प्रथम और कनिका कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। कहानी लेखन प्रतियोगिता में आरती बंसल ने प्रथम स्थान हासिल किया।


इस अवसर पर प्रभारी राज्य खेल छात्रावास एवं हैंडबॉल प्रशिक्षक मनोज ठाकुर, हॉकी प्रशिक्षक प्रदीप कालिया, जूडो कोच सतपाल राणा, एथलेटिक्स कोच गोपाल ठाकुर, सर्वपाल, मीनू, नितिन, रोशनी, मोहित, दिनेश, अनीता, ज्ञान, जगजीत सिंह, यमुनादत्त, महावीर, परवीन, पूजा और सावित्री सहित अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading