एचपी शिवा परियोजना के तहत धनियारा क्लस्टर में लीची पौधरोपण अभियान का शुभारंभ



हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी परियोजना (एचपी शिवा) के अंतर्गत आज धनियारा क्लस्टर में वर्ष 2025 का लीची पौधरोपण अभियान विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। संयुक्त निदेशक उद्यान, मध्य क्षेत्र मंडी डॉ. वी.पी. बैंस की अगुवाई में यह अभियान शुरू किया गया।


उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग का बागवानी क्षेत्र को जिला मंडी में बढ़ावा देने का अनवरत प्रयास जारी है। इस वर्ष इस क्लस्टर में लगभग 8 से 10 हेक्टेयर क्षेत्र में लीची पौधों का रोपण किया जा रहा है। यह प्रयास धनियारा क्लस्टर को ‘लीची हब’ के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्रीय बागवानों को दीर्घकालिक आर्थिक लाभ और कृषि आधारित आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे।


उल्लेखनीय है कि इस क्लस्टर का विधिवत शुभारंभ गत वर्ष जुलाई, 2024 में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा 8 हेक्टेयर क्षेत्र में किया गया था। इस वर्ष का पौधरोपण कार्यक्रम उसी परियोजना के विस्तार स्वरूप में क्रियान्वित किया जा रहा है।
उपनिदेशक उद्यान, जिला मंडी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत यह क्लस्टर न केवल क्षेत्रीय बागवानी को एक नई दिशा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं एवं किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, संरचनात्मक सहायता तथा बाजार संपर्क जैसे महत्वपूर्ण लाभ भी प्रदान करेगा।

विभाग का यह सतत् प्रयास है कि स्थानीय जलवायु और भू-स्थितियों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली लीची का उत्पादन हो तथा “ब्रांड मंडी” लीची को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने बागवानों से संवाद कर संवहनीय बागवानी प्रथाओं, उन्नत रोपण तकनीकों और उर्वरक प्रबंधन संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया।उद्यान विकास अधिकारी सदर डॉ. शिक्षा, उद्यान विभाग की तकनीकी टीम भूप सिंह, सुविधाजनक अभिषेक, तथा क्लस्टर के समस्त बागवान इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading