मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत गोहर के समीप गुडाहर में स्थित राजकीय अटल आदर्श विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस भवन के निर्माण पर अभी तक लगभग 33 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर का भी निरीक्षण किया। यहां भवन को मलबे इत्यादि से हुए नुकसान के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और इसके निस्तारण के भी निर्देश दिए।

इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय बासा के छात्रावास का भी निरीक्षण किया।मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में राजस्व मंत्री ने कहा कि नाचन व सराज विधानसभा क्षेत्रों में हाल ही की प्राकृतिक आपदा में भारी नुकसान पहुंचा है। प्रदेश सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद के लिए कृतसंकल्प है। राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।

उन्होंने कहा कि वे थुनाग स्थित राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय की स्थिति का भी जायजा लेंगे। आरंभिक जानकारी के अनुसार इस महाविद्यालय के भवन में आपदा के उपरांत कक्षाएं संचालित करना सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। ऐसे में कक्षाएं अन्यंत्र संचालित करने की संभावनाएं तलाश की जा रही हैं। प्रदेश सरकार कक्षाओं के बारे में शीघ्र ही कोई उचित निर्णय लेगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई सरकारी भवन खाली चल रहे हैं और उन्होंने कुछ भवनों का आज मुआयना भी किया है। महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सुरक्षित भविष्य के दृष्टिगत ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस वर्ष की आपदा से प्रभावित सभी लोगों को राहत मैनुअल के अनुसार सहायता प्रदान की जा रही है। आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सात-सात लाख रुपए प्रदान करने का निर्णय लिया है। प्रभावितों को शीघ्र ही यह राशि जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में प्रदेश में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने राहत मैनुअल में बदलाव करते हुए मुआवजा राशि में 25 गुना तक की बढ़ोतरी की है। क्षतिग्रस्त मकानों के पुनः निर्माण के लिए प्रदान की जा रही सात लाख रुपए की राशि पूरे देश में सर्वाधिक है।

इससे पहले राजस्व मंत्री ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचकर तारंगल बस हादसे में घायल लोगों का कुसलक्षेम भी जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, पूर्व प्रत्याशी नाचन विधानसभा क्षेत्र नरेश चौहान, एसडीएम गोहर विचित्र सिंह, संजू डोगरा, तरुण ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.