विधायक व उपायुक्त ने चिंतपूर्णी क्षेत्र में विकास परियोजनाओं का किया संयुक्त निरीक्षणडे-बोर्डिंग स्कूल सहित प्रस्तावित योजनाओं के स्थलों का लिया जायजा 

  श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की धंधड़ी पंचायत में गुरुवार को विधायक सुदर्शन बबलू और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अन्य विकास परियोजनाओं के लिए प्रस्तावित स्थलों का जायज़ा भी लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल की योजना आरंभ की गई है।

यह विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण देने के साथ-साथ अतिरिक्त सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्षम बनाएगा। इसके अलावा विकास की अन्य योजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन पर फोकस किया गया है ताकि लोगों को उनका समय पर लाभ मिले।


वहीं, उपायुक्त जतिन लाल ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्थलों की भौगोलिक स्थिति, तकनीकी पहलुओं और आवश्यक औपचारिकताओं का गहनता से परीक्षण किया जाए, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से और निर्धारित समय-सीमा में शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे संस्थान सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading