आगामी श्रावण अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर आज जिला उपायुक्त राहुल कुमार ने श्री नयना देवी जी मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधों एवं विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा सहायता, शौचालय, पार्किंग तथा यातायात नियंत्रण जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने मंदिर मार्गों की नियमित सफाई तथा रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि मंदिर तक पहुंचने वाले समस्त मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संदीप धवल तथा उपमंडलाधिकारी (स्वारघाट) धर्म पाल भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी, भीड़ नियंत्रण तथा यातायात प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था की गई है।
अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर आज जिला उपायुक्त राहुल कुमार ने श्री नयना देवी जी मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधों एवं विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा सहायता, शौचालय, पार्किंग तथा यातायात नियंत्रण जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने मंदिर मार्गों की नियमित सफाई तथा रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि मंदिर तक पहुंचने वाले समस्त मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संदीप धवल तथा उपमंडलाधिकारी (स्वारघाट) धर्म पाल भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी, भीड़ नियंत्रण तथा यातायात प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था की गई है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.