स्मार्ट सिटी, स्वस्थ नागरिक के तहत आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर   धर्मशाला के प्रत्येक वार्ड में लोगों के स्वास्थ्य की होगी जांच

स्वस्थ नागरिक सुंदर सिटी अभियान के तहत धर्मशाला के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य शिविरों की आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एमसी के कमीशनर जफर इकबाल ने बताया कि 2 अगस्त वार्ड नंबर 1 फर्सेटगंज स्कूल, 5 अगस्त वार्ड नंबर 2 भागसूनाग नजदीक  प्राइमरी स्कूल, 8 अगस्त वार्ड नंबर 3 मैकलोडगंज नजदीक तिब्बतीयन सेटेलमेंट ऑफिस, 12 अगस्त वार्ड नंबर 4 कश्मीर हाउस स्थान कम्युनिटी हॉल, 14 अगस्त वार्ड नंबर 5 खजांची मोहल्ला, 19 अगस्त वार्ड नंबर 6 कोतवाली बाजार नजदीक कम्युनिटी हॉल, 21 अगस्त वार्ड नंबर 7 सेकटीरिएट  नजदीक जोधामल सराय, 23 अगस्त वार्ड नंबर 8 खेल परिसर, 26 अगस्त वार्ड नंबर 9  नजदीक सेकेंड बटालियन वेटरिनरी डिस्पेंसरी, 28 अगस्त वार्ड नंबर 10 श्याम नगर गोरखा भवन , 30 अगस्त रामनगर वार्ड नंबर 11 नजदीक राधा कृष्ण मन्दिर समीप आयोजित किया जाएगा।

इस बाबत वीरवार को नगर निगम के सभागार में आवश्यक वर्कशाॅप नगर निगम की महापौर नीनू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित भी की गई। उनके साथ उप महापौर तेजिंदर कौर , पूर्व में रहे महापौर श्री  देविंद्र जग्गी , डॉ. राजेश सूद (जिला स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. कविता ठाकुर (बीएमओ शाहपुर) तथा डॉ. अनुराधा  भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर महापौर नीनू शर्मा ने सभी पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने निक्षय मित्र अभियान में भी सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया ताकि टीबी रोगियों को सम्मानपूर्वक उपचार पूरा करने में मदद मिल सके।

उन्होंने सभी पार्षदों से अपने वार्डों में स्वास्थ्य योजनाओं के ब्रांड एम्बेसडर बनने और सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि कोई भी पात्र नागरिक इन सेवाओं से वंचित न रहे।इस अवसर पर डॉ. अनुराधा ने आयुष्मान भारत, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीकाकरण अभियान और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं जैसी वर्तमान स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी साझा की।

उन्होंने सभी पार्षदों के साथ संवाद करते हुए आग्रह किया कि वे इन योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाएं और अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुंचाने में सहयोग करें। डॉ. राजेश सूद ने टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला के पार्षद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,  नगर निगम स्टाफ वह अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading