मिलाप कौशल खुंडियां
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में निक्षय दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब द्वारा क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।इस अभियान का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को टीबी के लक्षणों, रोकथाम, समय पर जांच और उपचार के प्रति जागरूक करना तथा इस रोग से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना रहा।

साथ ही, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया तथा बताया गया कि एक जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की मजबूती की नींव है। छात्रों को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया, नैतिक मतदान और लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई।
दोनों अभियानों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हस्ताक्षर करके अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी प्रोफेसर आरती गुप्ता एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की संयोजक प्रोफेसर मुक्ता मणी के संयोजन में इन अभियानों का सफल आयोजन किया गया।यह हस्ताक्षर अभियान महाविद्यालय की स्वास्थ्य जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।