जिला बिलासपुर में मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण, 17 नए मतदान केन्द्रों का गठन प्रस्तावित


बिलासपुर

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 46-झंडूता (अ.जा.), 47-घुमारवीं, 48-बिलासपुर तथा 49-श्री नैना देवी जी के मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिला के कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या तय सीमा से अधिक हो जाने के कारण आवश्यक संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं।


बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों के अनुसार 17 नए मतदान केन्द्रों का गठन, 11 का पुनर्गठन तथा 02 मतदान केन्द्र भवनों का स्थानांतरण प्रस्तावित है। इस प्रक्रिया उपरान्त जिला में कुल 435 मतदान केन्द्र प्रस्तावित होंगे, जबकि वर्तमान में इनकी संख्या 418 है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस युक्तिकरण का उद्देश्य मतदाताओं को नजदीकी, सुविधाजनक एवं सुरक्षित मतदान केन्द्र उपलब्ध करवाना है, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों ने इन प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading