उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बरौर स्कूल में  बॉक्सिंग रिंग का किया शुभारंभ विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता  के लिए खेलकूद तथा गतिविधियां महत्वपूर्ण—उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

चंबा

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौर में जिले के पहले बॉक्सिंग रिंग का शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर  कहा कि बॉक्सिंग जैसे खेलों की ओर युवाओं का रुझान बढ़ रहा है और इस तरह की आधुनिक खेल सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।


मुकेश रेपसवाल ने बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धाओं में स्थानीय  विद्यार्थियों द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन एवं ज़िला बॉक्सिंग एसोसिएशन  को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि ज़िले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बॉक्सिंग रिंग की स्थापना से अब विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को और निखार मिलेगा तथा भविष्य में वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ज़िले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।


उपायुक्त ने साथ में  विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए अनुशासन को मूल मंत्र बताते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं  विभिन्न बहुआयामी गतिविधियां विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में अहम भूमिका निभाती हैं।


मुकेश रेपसवाल ने विशेष कर छात्राओं से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम  तथा लवलीना बोरगोहेन  का उल्लेख करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का भी आग्रह किया।
उन्होंने  बॉक्सिंग रिंग को हर मौसम में उपयोगी बनाने के लिए उस पर छत  लगाने का भी आश्वासन दिया।


इससे पहले उपायुक्त का स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया तथा उपनिदेशक स्कूल शिक्षा  प्रारंभिक, माध्यमिक एवं गुणवत्ता ने शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


उपायुक्त ने इस दौरान  स्कूल परिसर का निरीक्षण किया तथा  विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया।
उन्होंने बॉक्सिंग के बुनियादी प्रशिक्षण के लिए स्कूल के शारीरिक शिक्षा अध्यापक धर्म सिंह, विद्यार्थियों को अनुपूरक पोषण आहार (फूड डाइट सप्लीमेंट) उपलब्ध करवाने के लिए कुंवर महाजन तथा  देवेंद्र कुमार को विशेष योगदान देने के लिए  स्मृति चिन्ह  भेंटकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर उपनिदेशक स्कूल शिक्षा  प्रारंभिक बलबीर सिंह,  माध्यमिक  भाग सिंह, गुणवत्ता  कमलेश कुमारी, ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार, ज़िला उप शिक्षा अधिकारी उमाकांत आनंद, अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन  देवेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष   व्यास देव  ठाकुर, अशोक कुमार, स्थानीय गण मान्य लोग, स्कूल की प्रधानाचार्य कंचन कुमारी सहित विद्यालय के अध्यापक  एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading