जिला सुशासन सूचकांक का डाटा अपडेट करें सभी विभाग : अमरजीत सिंह


ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने के भी दिए निर्देश
हमीरपुर 22 जुलाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला सुशासन सूचकांक यानि डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स (डीजीजीआई) के सभी संकेतकों से संबंधित डाटा को अपडेट करें और इसे अतिशीघ्र जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें। अगर किसी संकेतक या योजना में विभाग का प्रदर्शन ठीक नहीं है तो उसमें सुधार के लिए त्वरित कदम उठाएं।

अगर किसी संकेतक में एक से अधिक विभाग या संस्थान शामिल हैं तो इनके डाटा का संकलन भी सही होना चाहिए, ताकि विकास के सभी मानकों एवं संकेतकों में जिला के प्रदर्शन का सही आकलन किया सके। मंगलवार को यहां हमीर भवन में जिला सुशासन सूचकांक की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि जिला सुशासन सूचकांक में हमीरपुर को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 35 लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार और वर्ष 2023-24 में 25 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार मिला था। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 का डाटा अपलोड किया जाना है। यह अपडेटड डाटा 31 जुलाई से पहले जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।


उपायुक्त ने कहा कि अधिकांश संकेतकों में संबंधित विभागों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है, लेकिन कई बार डाटा की अपलोडिंग या रिपोर्टिंग में चूक के कारण जिला की रैंकिंग गिर जाती है। इस बार यह चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी आंकड़ों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों को ई-ऑफिस का उपयोग करने, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और प्लास्टिक एवं ई-कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड में पानी की सैंपलिंग एवं टेस्टिंग बढ़ाएं, शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी स्कूलों के नोडल शिक्षकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण सुनिश्चित करें।


उन्होंने डीजीजीआई के अन्य संकेतकों के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के दिशा-निर्देशों और अन्य मुद्दों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में एएसपी राजेश कुमार और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading