किरण राही/पधर मंडी ।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ. संजय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में जलजनित रोगों से बचाव के लिए केवल उबले हुए और स्वच्छ पानी का ही सेवन करें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में जल स्रोतों के प्रदूषित होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे डायरिया, टाइफाइड, हैजा और पीलिया जैसे रोग तेजी से फैलने की संभावनाएं रहती हैं।

डॉ० संजय गुप्ता ने बताया कि जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए पानी को कम से कम 10 मिनट तक उबालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें व फलों और सब्जियां को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से धोएं और खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना भी जरूरी है।
उन्होंने बताया कि पधर खंड के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी संस्थान इस समय अलर्ट मोड पर हैं और स्वास्थ्य खंड पधर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां और उपकरण उपलब्ध हैं।
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार के रोग के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें, ताकि समय रहते उपचार किया जा सके।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.