विधायक मलेंद्र राजन ने इंदौरा उत्सव 2025 में खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित*                                                 बसंतपुर स्कूल की मेहक को टॉप-10 मेरिट पर 21 हजार से किया सम्मानित*


इंदौरा,

विधायक मलेंद्र राजन ने ‘इंदौरा उत्सव 2025’ के अंतर्गत आयोजित महिला एवं पुरुष खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इंदौरा उत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं एवं महिलाओं को सकारात्मक दिशा देने तथा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का सशक्त संदेश दिया गया।


महिला खेल प्रतियोगिताओं में रस्सा-कसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चिन्मय शीतला माता महिला मंडल, कुंडसा को 3,100 रुपये, जबकि द्वितीय स्थान पर रहे शिव शक्ति महिला मंडल, भपू को 2,100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।


  स्पून रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रचना देवी, लड्डू गोपाल स्वयं सहायता समूह, चुहड़पुर को 3,100 रुपये, जबकि द्वितीय स्थान पर रही पिंकी शर्मा, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, राजा खासा को 2,100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।


म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राज देवी, भोले शंकर स्वयं सहायता समूह, इंदौरा को 3,100 रुपये, जबकि द्वितीय स्थान पर रही पूनम कुमारी, चिन्मय क्यालू बाबा महिला मंडल, गंगथ को 2,100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।


  पुरुष खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही कंदरोड़ी की टीम को 7,100 रुपये, जबकि उपविजेता काठगढ़ की टीम को 5,100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही तोकी 11 की टीम को 7,100, जबकि उपविजेता इंदौरा 11 की टीम को 5,100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।


कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता भोगरवां की टीम को 7,100, जबकि उपविजेता रही बसंतपुर की टीम को 5,100 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता टीम कंदरोड़ी को 5100 जबकि उपविजेता टीम इंदौरा को 3100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की।


  इसके अतिरिक्त विधायक मलेंद्र राजन ने पूर्व में की गई अपनी घोषणा के अनुसार शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। विधायक ने प्रदेश स्तर पर दसवीं कक्षा की प्रथम दस की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली बसंतपुर स्कूल की छात्रा मेहक (सुपुत्री अशोक कुमार) को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगथ की मेधावी छात्रा शिवानी (सुपुत्री जगरूप सिंह) तथा लक्ष्मी (सुपुत्री हंस राज) को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।


  इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ युवाओं को नशे से दूर रखकर अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश “चिट्टे को भगाना है, युवाओं को बचाना है” का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नशामुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।


विधायक मलेंद्र राजन ने इंदौरा उत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, आयोजन समिति, खिलाड़ियों, प्रतिभागियों एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading