पालमपुर,
मदर्स टच स्कूल घुग्गर पालमपुर का वार्षिक समारोह (नवरस) रोटरी भवन, पालमपुर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा स्थानीय लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक आशीष बुटेल ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिक्षण संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। वार्षिक समारोह के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत एवं लघु नाटिकाएं शामिल रहीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रबंधन ने आशीष बुटेल का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रदीप करोल, प्राचार्य ब्रिंदुला करोल, प्रबन्धन वर्ग में प्रेरणा करोल, गोपिका करोल, कार्यक्रम कन्वीनर नेहा ग्रोवर, नन्दिनी कौंडल, प्रमुख व्यवसाय सुरेंद्र जमवाल सिविल अस्पताल पालमपुर के एमएस डॉ तिलक भांगड़ा, प्रमुख व्यवसायी नितिन जंबाल, साइंस केंद्र पालमपुर के प्रमुख राम स्वरूप, डॉ विद्या शंकर, स्कूल प्रबंधन कमेटी से बृजला देवी, सरोज सहित विभिन्न स्कूलों के प्राध्यापक, गणमान्य, बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.