राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी व अलुहा में मनाया पारितोषिक वितरण समारोह                                                 विधायक संजय रत्न ने मुख्य अतिथि के रूप की शिरकत                                                      टिहरी में बनने वाले पशु औषधालय की भूमि का भी किया निरीक्षण



मिलाप कौशल खुंडियां


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी व अलुहा में रविवार को पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया।इस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि का स्कूल की तरफ से स्वागत किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि ने सरस्वती वंदना की। पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि को शाल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


विधायक संजय रत्न ने अपने संबोधन में कहा कि विधार्थी जीवन जीवन की आधारशिला होता है।इस दौरान अर्जित किए गए संस्कार और ज्ञान जीवन-भर मार्गदर्शन करते हैं विधार्थी जीवन केवल पढ़ाई तक ही सीमित नहीं होता है, बल्कि यह व्यक्तिव के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण काल होता है।यदि इस समय का सदुपयोग किया जाए तो न केवल व्यक्तिगत बल्कि समाज और राष्ट्र का भविष्य भी उज्जवल बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। विधार्थी अपने अध्यापकों द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने विधार्थियों से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें।।

विधायक संजय रत्न ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आम जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया है कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस प्रशासन को दें तथा बच्चों को इस सामाजिक बुराई से दूर रखें।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बच्चों की वार्षिक गतिविधियां भी प्रस्तुत कीं।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नशे के खिलाफ, पर्यावरण को बचाने,देश सेवा,आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने व अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में बने नवनिर्मित सिनथैटिक बैडमिंटन कोर्ट का भी उद्घाटन कर बच्चों को समर्पित किया। वहीं इस स्कूल का भवन जो विधायक संजय रत्न के पूर्व कार्यकाल में बना हुआ था उस पर कनोपी का काम अधुरा था जिससे स्कूल की बिल्डिंग खराब हो रही थी पर कैनोपी बन कर तैयार कर स्कूल को समर्पित की जिस के लिए स्कूल प्रशासन, स्कूल प्रबंधन कमेटी व स्थानीय लोगों ने विधायक का धन्यवाद किया।

वहीं विधायक संजय रत्न ने कहा कि टिहरी को बड़ी जल्दी एक बहुत बड़ी सौगात दी जाएगी जिस के लिए थोड़ा इंतजार करें। ज्वालामुखी से टिहरी सड़क, गुम्मर से बग्गी कोके सड़क,भडोली से मझीण सड़क जो बरसात के चलते पूरी तरह खत्म हो गई थीं उनकी डीपीआर बना कर संबंधित विभाग को भेज दी गई है

जिसमें इन सड़कों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे ताकि भविष्य में अगर बरसात होती है तो भी यह सड़कें सुचारू रूप से चल सकें। विधायक संजय रत्न ने इसी दिन टिहरी पंचायत में बनने वाले पशु औषधालय अस्पताल के लिए जमीन का निरिक्षण भी किया तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही टिहरी में यह पशु औषधालय अस्पताल बन कर तैयार हो जाएगा।


इस मौके पर विधायक संजय रत्न के साथ वन विभाग से आर ओ ईशानी,जल शक्ति विभाग से एसडीओ अक्षय कुमार,लोक निर्माण विभाग उपमंडल मझीण से जेइ निशांत शर्मा, बिजली विभाग उपमंडल मझीण एसडीओ सुमित ठाकुर, उपमंडल ज्वालामुखी लोक निर्माण विभाग से विनय शर्मा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य व बच्चों के अभिभावक तथा स्थानिय लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading