इंदौरा,
विधायक मलेंद्र राजन ने आज मंगवाल पंचायत में आयोजित ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएँ एवं मांगें सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा उठाए गए विषयों पर विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और जनता की दहलीज तक प्रशासन को पहुँचाकर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्राम स्तर पर सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

विधायक ने बताया कि महिला मंडल मंगवाल तथा महिला मंडल घड़वाल में भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध होने पर आवश्यक धनराशि प्रदान की जाएगी, ताकि महिला मंडलों की गतिविधियों को और मजबूती मिल सके।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, दो स्वयं सहायता समूहों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। विधायक ने कहा कि यह सहायता समूहों को अपनी आय-वृद्धि गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।

विधायक ने क्षेत्र में सड़क सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर की जा रही पहल की जानकारी देते हुए बताया कि कपटयाल–मंगवाल सड़क के उन्नयन के लिए 1 करोड़ 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई है तथा कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मोहटली इंदौरा से पक्का टियाला सड़क के उन्नयन हेतु भी लगभग 35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि दोनों कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रारंभ किया जाए।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के समग्र विकास तथा मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग करने और विकास कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यक्रम में डीएसपी संजीव कुमार, बीडीओ सुदर्शन सिंह, नायब तहसीलदार परवेश शर्मा, एसडीओ बिजली बोर्ड वरेंद्र, एसडीओ पीडब्ल्यूडी हरीश ठाकुर, एसडीओ आईपीएच राजिंदर सनोरिया, मंगवाल पंचायत की प्रधान प्रीतो देवी, उपप्रधान चलोह किशन, उपप्रधान घेटा पंचायत राम स्वरूप शर्मा,पूर्व प्रधान रविंदर, कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाम रसूल, रोहित शर्मा, शेरू दीन,अजय संब्याल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।