बेटियों ने क्रिकेट विश्व कप जीतकर बजाया विश्व में अपना डंका, हर क्षेत्र में दे रहीं बराबर सहयोग : आर.एस बाली                                                राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा के वार्षिक उत्सव में नवाजे मेधावी।

नगरोटा,

देश की बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर पूरे विश्व में अपना डंका बजाया है। क्रिकेट ही नहीं आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में है और देश प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे रहीं हैं यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुँचने पर कहे।

उन्होंने कहा नगरोटा विस क्षेत्र सहित समस्त हिमाचल के स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बाली ने शिक्षकों को बच्चों की खूबियों व कमियों का आंकलन कर पढाई के तरीके में रचनात्मक बदलाव करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करने में होती है बल्कि वे उनको सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा सरकार के राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने, स्कूलों को सीबीएसई करने, प्राथमिक शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से करवाने जैसे निर्णय शिक्षा में सुधार के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होंने कहा आज प्रदेश के स्कूलों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाना लक्ष्य है। उन्होंने कहा बेटियों को उच्च शिक्षा के पूर्ण अवसर उपलब्ध करवाना समाज में बदलाव लाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए समाज में बदलाव अवश्य हुआ है लेकिन इसे अभी और अधिक बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने सभी से अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उन्हें पूर्ण अवसर उपलब्ध देने की अपील की। उन्होंने विद्यालय को वार्षिक समारोह के लिए बधाई दी और बेटियों की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।


इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य निखिल शर्मा ने मुख्य अतिथि के समक्ष विद्यालय की समस्त गतिविधियों का विवरण रखा और वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा बेटियों की शिक्षा के लिए यह विद्यालय अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और आज के समय में इस विद्यालय में 343 लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने बताया विद्यालय हो में लंदन और सिंगापुर के मॉडल के अनुसार बेटियों को शिक्षा दी जा रही है।


उन्होंने बताया पाठशाला के अनेकों विद्यार्थियों ने अलग अलग गतिविधियों में जोनल, जिला, राज्य और देश के स्तर पर प्रायोगिताओं में भाग लिया और प्रमुख स्थान हासिल किये।
प्रधानाचार्य निखिल शर्मा, एसएमसी प्रधान कंचन शर्मा और समस्त अध्यापकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालयों की छात्राओं ने अनेकों मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।


आरएस बाली ने कहा आज प्रदेश सरकार विद्यालयों की शिक्षा में गुणात्मक बदलाव कर रही है। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों, संस्कृतिक और अन्य तमाम गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट और ड्रग डिमांड डिटेक्शन रिपोर्ट का विमोचन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि से भविष्य को लेकर प्रश्न किए और उन्होंने उन्हें एक लक्ष्य का मंत्र दिया।


यह रहे उपस्थित।
एसडीएम मुनीश शर्मा,
प्रधानाचार्य निखिल शर्मा, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, एसएमसी प्रधान कंचन शर्मा, मानसिंह, प्रताप रियाड़, नीरज दुसेजा, समस्त विभागों के अधिकारी,अध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe