गर्भवती महिला को सही पोषण की जानकारी उपलब्ध करवाए विभाग- उपायुक्त                                     उपायुक्त प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति, पोषण तथा अभिसरण समिति , मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजना अनुश्रवण समिति की बैठक हुई आयोजित


नाहन 

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि स्वस्थ बच्चे के लिए गर्भवती महिला को सही पोषण की जानकारी उपलब्ध करवाना बेहद जरूरी है ताकि जन्म के समय कम वजन वाले बच्चे (लो बर्थ वेट) पैदा होने के मामलों को कम किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि बाल विकास विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें।
उपायुक्त ने आज यहां आयोजित हुई महिला एवं बाल विकास की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति, पोषण तथा अभिसरण समिति , मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजना अनुश्रवण समिति की बैठकों की अध्यक्षता की।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न समितियों का गठन करने तथा समय-समय पर बैठक आयोजित करने व शी-बाक्स पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश ।बैठक में बताया गया कि जिला के 6 खंडो में 1486 आंगनबाडी केन्द्र क्रियाशील है जिनके माध्यम से बिशेष पोषाहार कार्यक्रम एवं पूरक पोषाहार के तहत 30 सितम्बर 2025 को समाप्त तिमाही तक 6 माह से 3 साल की आयु वर्ग के 18427 बच्चो, 3 साल से 6 साल की आयु वर्ग के 9757 बच्चो तथा 6341 गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को पोषाहार वितरित किया गया है।


उन्होंने बताया कि शालापूर्व शिक्षा के अन्तर्गत 10700 बच्चों का पंजीकरण किया गया है।बैठक में बताया कि सिरमौर जिला में 5 आंगनबाड़ी केंद्र जिसमें परियोजना नाहन का तालो,संगडाह का काली मिट्टी, पांवटा साहिब का ज्वालापुर-2, दुगाना-3 तथा हेवनाबिडपा माॅडन आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में कार्य कर रहे है।


पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से जागरूकता लाने व महिला तथा बाल स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिएसितम्बर माह में 1,51,020 रुपये व्यय कर जिला स्तर पर 2, परियोजना स्तर पर 7, वृत स्तर पर 63 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर 6,170 शिविर व अन्य गतिविधियां आयोजित की गई है।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत वित वर्ष 2025-26 में अब तक 944 महिलाओ को 56 लाख,64 हजार रुपए के लाभ प्रदान किए गए हैं।बैठक में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना,मुख्य मंत्री शगुन योजना,विधवा पुनर्विवाह तथा सुख शिक्षा योजना की समीक्षा भी की गई।


जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए मदो को क्रमवार प्रस्तुत किया तथा
उपायुक्त को अवगत कराया कि जितने भी निर्णय आज की बैठक में लिए गए हैं उन्हें विभाग स्तर पर पूरा किया जाएगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी द्विज गोयल, उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी डाॅ. इन्दु शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र बाली, उप निदेशक उद्यान एस.के. बख्शी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारीयों सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading