वर्तमान सरकार ने प्रदेश को शिक्षा के राष्ट्रीय सूचकांक में 5वें स्थान पर पहुंचाया : किशोरी लाल*                                                    *पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पपरोला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित*

बैजनाथ,
पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पपरोला में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन, छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों और योजनाओं के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश शिक्षा के राष्ट्रीय सूचकांक में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया है जोकि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के उत्थान तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों से गेहूं 60 रुपए प्रतिकिलो, मक्की 40 रुपए प्रतिकिलो एवं हल्दी 90 रुपए प्रतिकिलो की दर से खरीदी जा रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें।


विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकरण ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक और अधोसंरचनात्मक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया साथ ही शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और विभिन्न अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया एवं विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।


इस अवसर पर पार्षद राजेश कलेड़ी, एस.एम.सी. प्रधान अंकिता, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव रमेश चड्डा, पूर्व ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष जमना गोयल, सहायक अभियंता जलशक्ति शरती शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, रणजीत राणा, असरभिंदम, सुरेश शर्मा, शक्ति चंद, विनोद कुमार, अशोक अवस्थी, सीता राम, निशा मेहरा, सुरेंद्र धीमान, होशियार सिंह, अजय कटोच, प्रहलाद कटोच, अमृत कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, अभिभावक तथा आसपास के विद्यालयों के प्राध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe