तकनीकी शिक्षा मंत्री ने तीन दिवसीय जल तरंग जोश महोत्सव 2025 का किया भव्य आगाज                                                    राजेश धर्माणी बोले बिलासपुर को वीकेंड डेस्टिनेशन के तौर पर किया जाएगा विकसित

बिलासपुर,
गोविंद सागर झील के लुहणू मैदान के समीप आयोजित तीन दिवसीय जल तरंग जोश महोत्सव 2025 का आज भव्य शुभारंभ नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। उन्होंने क्रूज के माध्यम से झील में पहुंचकर हरी झंडी दिखाकर वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का औपचारिक शुभारंभ किया। इस वाॅटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में उतरी भारत राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश के 200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।


उद्घाटन समारोह के दौरान जिला पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पायलटों द्वारा हवा से पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक और मनोहारी बनाया। इसी दौरान स्टिल वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई जिसमें हिमाचल की टीम विजयी रही, साथ ही कैनोइंग और कयाकिंग का भी शानदार प्रदर्शन किया गया। राजेश धर्माणी ने मेला ग्राउंड में पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने रेड क्रॉस तथा आजीविका मेले का भी शुभारंभ किया।इस अवसर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से सतत प्रयास किये जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि बिलासपुर को वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक आकर ठहर सकेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा यहां के पर्यटन विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से जिला में ऐसा अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है जहां पर्यटकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन गतिविधियों को देखते हुए होमस्टे को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। बहादुरपुर, कोटधार, बंदला और सयूल खास जैसे क्षेत्रों में पर्यटन विकास की व्यापक संभावनाएं हैं जिन्हें चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।


राजेश धर्माणी ने कहा कि बिलासपुर के औहर में एक बड़ा पर्यटन केंद्र विकसित किया जा रहा है, जिस पर अब तक लगभग 100 करोड़ रूपए से अधिक व्यय किए जा रहे हैं, जिससे पर्यटकों के लिए रहने व सुविधाओं का व्यापक ढांचा विकसित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमुडा के माध्यम से बद्दी और सिरमौर के सराहां क्षेत्र में टाउनशिप विकसित कर रही है और बिलासपुर जिला में भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले समय में बिलासपुर रेलवे मार्ग से भी जुड़ जाएगा, जिससे जिला की व्यापारिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।


नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालकों और किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है। दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है और गेहूं, मक्का तथा हल्दी पर भी किसानों को एमएसपी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में मछली पालन से जुड़े किसानों के लिए फोरलेन के साथ दुकानों की व्यवस्था की जाएगी जहां से वह सीधे पर्यटकों को मछली बेच सकेंगे। मछली पालन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रॉयल्टी को 15 प्रतिशत से घटाकर साढ़े 7 प्रतिशत किया है, जिसका लाभ सीधे मत्स्य पालकों को मिलेगा।


राजेश धर्माणी ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों और गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा ताकि पूरे वर्ष भर जन भागीदारी और गतिविधियों का निरंतर प्रवाह बना रहे। इससे न केवल नागरिकों को जिला में आयोजित होने वाले मेल व उत्सवों की जानकारी आसानी से उपलब्ध रहेगी, बल्कि उभरते प्रतिभाशाली युवाओं को मंच भी मिलेगा।


उन्होंने कहा कि बिलासपुर के निहाल सेक्टर में एक मार्केटिंग यार्ड की स्थापना की जा रही है जिस पर लगभग 2 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय होगी तथा इसके लिए टैंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
इससे पहले उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा इस तीन दिवसीय जल तरंग जोश महोत्सव के आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय जल तरंग जोश महोत्सव जल क्रीड़ा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, स्वास्थ्य सेवाओं, महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी, फिटनेस गतिविधियों और नशा-मुक्ति जागरूकता अभियानों का एक साथ अनूठा संगम है।


उन्होंने कहा कि जिला के युवाओं को सकारात्मक दिशा देने, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दृष्टि से यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस आयोजन के माध्यम से बिलासपुर को पर्यटन, एडवेंचर स्पोर्ट्स और सामुदायिक गतिविधियों के क्षेत्र में नई पहचान मिल सके।


अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।इस दौरान नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कुपोषित बच्चों को विशेष पोषण किट का भी वितरण किया जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत लाभान्वित तीन लाभार्थियों में से दो को दो-दो लाख तथा एक को तीन लाख रुपये की राशि के चेक का भी वितरण किया।


इस अवसर पर सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, तिलक राज शर्मा, कांग्रेस नेता विवेक कुमार, हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल, निदेशक सहकारी बैंक सुनील शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, निदेशक मत्स्य विवेक चंदेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading