शिक्षा मंत्री ने कोटखाई में 2.32 करोड़ से निर्मित अधिशासी अभियंता कार्यालय भवन का किया उद्घाटन


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उप मण्डल कोटखाई के दौरे पर थे जहाँ पर उन्होंने 2 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पर उन्होंने बताया कि कोटखाई में बने इस भवन से विभाग के कार्यों में और अधिक दक्षता आएगी तथा विभाग के कर्मचारियों को सुविधा होगी।


उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाइ देते हुए बताया कि वर्तमान में जुब्बल नावर कोटखाई में सड़क और भवन निर्माण में सर्वाधिक कार्य चल रहे हैं। ऐसे में इस भवन के बनने से विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त जन सामान्य को भी अधिक सुगमता और सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र एक अभूतपूर्व विकास यात्रा का साक्षी बना है, जहाँ सड़को, पेयजल, शिक्षा, विद्युत और भवन निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए व्यय किये जा रहे हैं। पिछले तीन वर्षों की विकास यात्रा के दौरान प्रदेश में शिक्षा जैसी मुलभुत ज़रूरत का भी सशक्तिकरण हुआ है और हिमाचल शीर्ष तक पहुंचा है।


***जन सामान्य को न्याय दिलाना किसी भी सरकार का प्रमुख कार्य
उन्होंने कोटखाई उप मण्डल में सब जज कोर्ट स्वीकृत होने की भी चर्चा की और बताया कि कल्याणकारी राज्य होने के नाते जन सामान्य को न्याय दिलाना किसी भी सरकार का प्रमुख कार्य होता है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कोटखाई में सब जज कोर्ट के खुलने से जन सामान्य को न्याय प्राप्ति में भी सुविधा होगी।


विपक्ष पर हमालवर होते हुए उन्होंने वर्तमान समय में जुब्बल नावर कोटखाई में हो रहे सर्वांगीण विकास को विपक्ष के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे जबकि सत्य यही है। पिछली भाजपा सरकार के समय में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत एक भी सड़क की स्वीकृति जुब्बल कोटखाई नावर विधानसभा क्षेत्र को नहीं मिली थी जबकि इसके विपरीत पिछली तीन सालों के दौरान इसी योजना में 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति इस क्षेत्र को प्राप्त हुई है और अभी तक 148 नई सड़कों की सफल पासिंग हो चुकी है जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है।


***कोटखाई में शीघ्र होगा एक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण
शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी वर्तमान में उनके विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री आदर्श स्वास्थ्य संस्थान कोटखाई एक बड़ा और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान बनकर उभर रहा है जहाँ पर मेडिसन, गायनी, आँखों, दंत चिकित्सा सहित अन्य 7 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दें रहे हैं जिससे कि स्थानीय लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कोटखाई में एक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
***शिक्षा मंत्री ने किया केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि का निरिक्षण
शिक्षा मंत्री ने आज उप मण्डल कोटखाई में केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि का निरिक्षण किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए कोटखाई की पुड़ग पंचायत में स्थित कुफ़्टू फ़ार्म में 30 बीघा ज़मीन का चयन किया गया है और जमीन हस्तांतरण संबंधित औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं।


हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्राक्कलन के अनुसार जो बजट केंद्रीय विद्यालय कोटखाई के निर्माण के लिए वांचित है वह बजट जारी होगा जिसके अनुसार केंद्रीय विद्यालय कोटखाई के निर्माण पर 40 करोड़ रुपए से अधिक की राशि व्यय हो सकती है।


रोहित ठाकुर ने केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने को एक बढ़ी उपलब्धि बताते हुए बताया कि इस संस्थान के बनने से जहाँ एक ओर शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी वहीं स्थानीय छात्र-छात्राओं को भी गुणवतायुक्त शिक्षा घरद्वार पर ही उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही रोज़गार का सृजन भी होगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के सुदृढ़ीकरण और उन्नयन हेतू प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रभावी निर्णय ले रही है जिसके अंतर्गत हज़ारों की संख्या में शिक्षकों की भर्ती, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का विदेश भ्रमण, अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा और पौष्टिक आहार योजना इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने यह आशा भी जताई कि केंद्रीय विद्यालय के बनने से न केवल जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।


***यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, नगर पंचायत कोटखाई की अध्यक्ष अंजली चौहान, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र चौहान, तहसील कॉपरेटिव यूनियन कोटखाई के चेयरमैन गुमान सिंह, निदेशक एल. एम. बी. बैंक देविंदर नेगी, ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष मुन्नी लाल नरसेठ, एसडीएम कोटखाई गुरमीत नेगी, अधिशासी अभियंता, कोटखाई, तहसीलदार कोटखाई, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe