जिला में रविवार रात से हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते नदी-नालों और अन्य जल स्रोतों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वहीं कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे एहतियात बरतें और नदी-नालों से उचित दूरी बनाए रखें।

उपायुक्त ने कहा है कि खड्डों, ढलानों और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 या आपदा हेल्पलाइन नंबर — जिला बिलासपुर
जिला नियंत्रण कक्ष 01978-224901 / 902 / 903 / 904 और नियंत्रण कक्ष सदर: 01978-224798
नियंत्रण कक्ष घुमारवीं: 01978-255227
नियंत्रण कक्ष झंडूता: 01978-272122
नियंत्रण कक्ष स्वारघाट: 01978-284094 अन्य हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
उन्होंने जानकारी दी कि जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और उपमंडल स्तर पर प्रशासनिक टीमें पूर्ण रूप से अलर्ट पर हैं। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सभी प्रभावित पेयजल योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग को अवरुद्ध सड़कों को शीघ्र खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक जोखिम न लें और अनावश्यक सफर से बचें।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.