भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ माजरा-डमटाल- मोहटली मार्ग, विधायक मलेंद्र राजन ने लिया स्थिति का जायजा


विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतों माजरा, डमटाल और मोहटली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। चक्की खड्ड में जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण सिविल एंक्लेव रोड का एक हिस्सा बह गया, जिससे इन पंचायतों का संपर्क मार्ग बाधित हो गया।


स्थिति की जानकारी मिलते ही इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त कांगड़ा से संपर्क किया। विधायक की इस पहल पर उपायुक्त ने तत्परता दिखाते हुए मिलिट्री अस्पताल के कमांडर से मानवीय आधार पर बातचीत की और जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक स्कूली बच्चों को मिलिट्री परिसर से होकर पैदल आने-जाने की अनुमति देने का आग्रह किया।


विधायक मलेंद्र राजन ने रेलवे विभाग के इंजीनियरों को भी पुल की स्थिति का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 22 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और जैसे ही बजट स्वीकृत होगा, मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन आमजन की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सजग है।इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरिंद्र ठाकुर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading