बहते पानी में जहरीले पदार्थ के होने की आशंका सहायक पर्यावरण अभियंता प्रदेश प्रदूषण ने उचित कार्रवाई की कही बात

मिलाप कौशल खुंडियां

उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत ग्राम पंचायत फकेड़ में बहते हुए जहरीले पानी ने सारी व्यवस्था की पोल खोल दी है । बात कर रहे है फकेड़ नाले की जहां पर खुले में दूषित पानी फैला हुआ नजर आ रहा है।  मसला यह है कि यह पानी दूषित हुआ कैसे। ऐसा प्रतीत  हो रहा है जैसे पानी में  कोई केमिकल घुला हुआ हो। लेकिन अभी  इस बारे में बिना जांच के कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा। 

लेकिन कहीं न कहीं ये जरूर है कि अगर बरसात में  नाले में पानी नहीं आता तो शायद ही प्रशासन इस चीज पर गौर करता। लगभग हर गांव में पानी की बावड़ी है वो भी कहीं न कहीं इस नाले के  दूषित पानी के वजह से दूषित हो  सकती है।  वहीं पेयजल  की स्कीम भी यहीं आस पास है उस पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसलिए आवश्यक है कि जल शक्ति विभाग जल्द ही पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे और प्रदूषण विभाग भी इसका पता लगाए कि ये पानी कहाँ से प्रदूषित हो रहा है और इतनी भारी मात्रा में सफेद झाग आ रहा है ।

स्थानीय लोगों की माने तो इस दूषित पानी के स्पॉट से 300 मीटर की दूरी पर मझीण की तरफ एक फैक्ट्री भी है आशंका जताई जा रही है कि यह पानी उक्त फेक्ट्री से निकला हुआ हो सकता है हालांकि यह विभागीय जांच का विषय है।


*विधायक संजय रत्न ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश*
जब इस संदर्भ में विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में यह विषय लोगो द्वारा लाया गया था जिसपर अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कार्यवाई के ,जो भी इसके पीछे जिम्मेदार है उसे कतई बक्शा नहीं जाएगा। लोगो की जिंदगियों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा ।


*वरुण गुप्ता, सहायक पर्यावरण अभियंता,प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के बोल*
वहीं राज्य प्रदूषण बोर्ड धर्मशाला के सहायक पर्यावरण अभियंता वरुण गुप्ता ने कहा की एसडीएम जवालामुखी के माध्यम के यह जानकारी प्राप्त हुई है । जल्द ही विभाग उक्त जगह के पानी के सेम्पल कलेक्ट करेगा। जो भी कार्यवाई होगी नियमानुसार की जाएगी।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading