विधायक मलेंद्र राजन ने डैंकवां पंचायत में लोगों से किया संवाद, जनसमस्याओं के समाधान के दिए निर्देशकहा…राजस्व सेवाओं को पारदर्शी व सुलभ बनाने हेतु प्रदेश सरकार कर रही है व्यापक सुधार

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज डैंकवां पंचायत का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर पंचायत के विभिन्न वार्डों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।


   विधायक मलेंद्र राजन ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के त्वरित और स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जनता को प्रशासनिक कार्यों के लिए भटकना न पड़े, बल्कि अधिकारी स्वयं लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतें सुनें और उनका समाधान करें।


   उन्होंने कहा कि अधिकतर समस्याएं राजस्व विभाग से संबंधित होती हैं,इसलिए प्रदेश सरकार ने राजस्व सेवाओं को पारदर्शी, सुविधाजनक और त्वरित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर सुधार किए हैं। लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए उप-तहसील और तहसील स्तर पर लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें इंतकाल, तकसीम, निशानदेही और रिकॉर्ड दुरुस्ती जैसे कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जा रहे हैं।


  मलेंद्र राजन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनभागीदारी को प्राथमिकता दे रही है। हमारा प्रयास है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे। इसी उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रमों को पंचायत स्तर तक लाया जा रहा है।
   उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।


   इस अवसर पर बीडीओ सुदर्शन सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अनूप उप्पल, एसडीओ जलशक्ति राजिंदर सनोरिया, एसडीओ बिजली विभाग विवेक, एसएचओ डमटाल विशाल राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दविंदर मंकोटिया, पोंग बांध निदेशक डॉ. विशाल, पंचायत प्रधान शिखा कुमारी, उप-प्रधान बलराम सिंह, कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर, प्रेम सिंह मंकोटिया, संपूरण सिंह तथा हरमिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading