मिलाप कौशल खुंडियां
सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय एवं उसके आस पास के क्षेत्र की सफाई की। इस शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।एन एस एस प्रभारी प्रो लक्की ने बताया कि आज के रिसोर्स पर्सन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मझीण शाखा से बैंक मैनेजर पूजा ठाकुर एवं उनके सहयोगी मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को बैंकिंग एवं साइबर क्राइम के विषय में जानकारी दी।
शाखा मैनेजर पूजा ठाकुर ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम कार्ड, मोबाइल ऐप्स और सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को कभी भी अपना ओटीपी, पिन, पासवर्ड या बैंक विवरण किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करने की सलाह दी।पूजा ठाकुर ने फिशिंग कॉल, फर्जी लिंक, नकली केवाईसी अपडेट संदेश, लॉटरी और कैशबैक से जुड़े धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को संदिग्ध कॉल या मैसेज आने पर सतर्क रहने, किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जांचने तथा केवल आधिकारिक बैंकिंग ऐप्स और वेबसाइट का ही उपयोग करने की सलाह दी।उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं या cybercrime.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार व समाज को भी साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें।मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न रोजगार अवसरों जैसे बैंक क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, विशेषज्ञ अधिकारी, अप्रेंटिसशिप तथा अन्य वित्तीय सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और निरंतर परिश्रम के महत्व पर विशेष जोर दिया।अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सतर्कता और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.