टोंगलेन ट्रस्ट ने बदली सैकड़ों बच्चों की ज़िंदगी: आर.एस. बाली*                                                                             *बोले…. संस्कार और शिक्षा से ही बदलता है समाज*                                               *टोंगलेन चैरिटेबल ट्रस्ट के 21 वें स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*

धर्मशाला,

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं विधायक आर.एस. बाली ने आज बुधवार को धर्मशाला के सरांह में टोंगलेन चैरिटेबल ट्रस्ट के 21 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि टोंगलेन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भिक्षु जामयांग ने अपनी टीम के साथ झुग्गी झोपड़ी के बच्चों और उनके परिवारों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करके समूचे समाज को एक नई प्रेरणा दी है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि यदि कोई दृढ़ निश्चय कर ले तो वह बड़े से बडा काम कर सकता है।


      उन्होंने कहा कि टोंगलेन चैरिटेबल ट्रस्ट में बच्चों को संस्कारों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। यहां के बच्चे प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास में किसी से कम नहीं हैं। संस्था का उद्देश्य सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को बेहतर भविष्य देना है।


    उन्होंने कहा कि भिक्षु जामयांग ने निस्वार्थ भाव से समाज के सबसे दुर्बल वर्ग की सेवा का जो बीड़ा उठाया था अब उसके परिणाम समाज के सामने हैं। कभी धर्मशाला की सड़कों पर कूड़ा बीनने और भीख मांगने वाले बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर आज डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, होटल मैनेजर एवं अन्य व्यवसायों में अपनी जगह बना रहे हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।


        आर.एस. बाली ने इस अवसर पर टोंगलेन में कैंटीन का शुभारंभ किया, जिससे विद्यार्थियों और स्टाफ़ को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के माध्यम से स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन सभी को समय पर मिलेगा।
उन्होंने टोंगलेन चैरिटेबल ट्रस्ट को 5 लाख रुपये देने की भी धोषणा की। इस अवसर पर टोंगलेन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।


    इस अवसर पर एसडीएम मोहित रतन, तेहसीलदार धर्मशाला गिरिराज, तेहसीलदार कांगडा और टोंगलेन संस्था के विभिन्न पदाधिकारी शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading