प्रदीप ठाकुर
रक्कड़ 20 सितंबर:ग्राम पंचायत कलोहा के गांव सर्ड बम्मी में आज “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की जोरदार शुरुआत हुई। अभियान के तहत तीसरे दिन 31 महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा।
जिसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस मौके पर कालोहा की आशा वर्कर् मीना कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभाई, जबकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर कलोहा की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिका शर्मा ने ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं और महिलाओं की स्क्रीनिंग की उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, ताकि हर परिवार स्वस्थ और सशक्त बन सके।

अभियान के अंतर्गत हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, ब्रेस्ट कैंसर और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों की जांच भी की जा रही है। आशा वर्कर मीना कुमारी ने जनता से विशेष आग्रह किया कि घर की महिला अगर स्वस्थ होगी तो परिवार मजबूत नींव पर खड़ा होगा, अन्यथा परिवार भी कमजोर हो जाएगा। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि इस अवसर को हाथ से न जाने दें और अपनी पूरी जांच करवाकर रिपोर्ट लेकर जाएं।
यह अभियान अगले दो हफ्तों तक चलेगा और उम्मीद है कि क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं अपनी सेहत की पूरी जांच करवाकर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का सपना साकार करेंगी।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.