सुंदरनगर
मंगलवार रात सुंदरनगर उपमंडल के तहत भवाणा टनल के समीप देहवी क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोगों ने एक डाक पार्सल कंटेनर में 17 भैंसे और 8 कटड़े भरे हुए पकड़ लिए।
जानकारी के अनुसार, जड़ोल पंचायत के वार्ड सदस्य और पशु प्रेमी राज ठाकुर को इस संदर्भ में पहले ही सूचना मिल गई थी। उन्होंने सहयोगियों के साथ एपीएमसी नाके पर कंटेनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला। बाद में पीछा कर भवाणा टनल के पास देहवी में इसे रोक लिया गया। कंटेनर खोलने पर अंदर 17 भैंसे और 8 कटड़े ठूंसे हुए मिले। इस बीच गुस्साए लोगों ने आरोपियों से मौके पर ही पूछताछ की और उनकी “थप्पड़ परेड” भी कर डाली।

सूचना मिलने पर डैहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी 42 वर्षीय नसीम पुत्र शरीफ अहमद (मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा), 30 वर्षीय मोहम्मद फैसल पुत्र जमीर अहमद (मोहल्ला कुरेशियान गंगोह) और 32 वर्षीय इंतजार पुत्र अख्तर (मस्जिद जोगिया नाकुर) के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे भैंसे और कटड़े डिनक गांव से लेकर आ रहे थे, लेकिन उनके पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे। इससे लोगों का संदेह और गहरा हो गया कि इन्हें डाक पार्सल कंटेनर में इस तरह ठूंसकर ले जाना कहीं तस्करी का हिस्सा तो नहीं है। बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति से भी बात की जिससे ये भैंसे खरीदे गए थे। उसके मौके पर आने के बाद पंचायत के माध्यम से सभी पशुओं को उसे वापस सौंप दिया गया।
पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 173 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिदायत देकर फिलहाल छोड़ दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने की है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.