पालमपुर,
प्लास्टिक कचरा प्रवंधन इकाई पुड़वा, विकास खण्ड सुलह का शुभारंभ आज जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा द्वारा किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सुलह योगिद्र कुमार, पंचायत प्रतिनिधि पुड़वा व विकास खण्ड कार्यालय का समस्त स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित थे। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा प्लास्टिक कचरा प्रवंधन इकाई के लिए भूमि दानकर्ता स्वर्णा देवी धर्मपत्नी देश राज, गाँव द्रमण को भी सम्मानित किया गया।

शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई पुड़वा, विकास खण्ड सुलह का सदुपयोग करें तथा विकास खंड की ग्राम पंचायतों में पैदा होने बाले प्लास्टिक कचरा को निरंतरता से सुचारु रूप से निपटाए। इस अवसर पर एन.आर.एल.एम. के स्वंय सहायता समूहों द्वारा अपनी प्रर्दशनी भी लगाई गई व उपायुक्त ने स्वंय सहायता समूहों द्वारा किए जा कार्यो की सराहना की।
इसके अलावा उपायुक्त, द्वारा विकास खण्ड सुलह के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कार्यालय का रिकार्ड व विकास कार्यो की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनहित के कार्य समबद्ध पूर्ण करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.