26 दिसंबर को बिलासपुर में चिट्टे के खिलाफ आयोजित होगी महा वॉकथॉन                                                मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे अध्यक्षता


बिलासपुर,

जिला मुख्यालय बिलासपुर में 26 दिसंबर को चिट्टे और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ एक महा वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। इस महा वॉकथॉन में जिला बिलासपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे तथा नशीले पदार्थों विशेषकर चिट्टे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देंगे।


इसी महा वॉकथॉन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की नशा विरोधी विशेषकर एंटी चिट्टा मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता पैदा करना है।


उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को नशे के खिलाफ एकजुट किया जाएगा तथा जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि लगभग 15 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके लिए विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों को जोड़ने की एक विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि इस महा वाॅकथाॅन आयोजन उद्देश्यों को हासिल किया जा सके।


राहुल कुमार ने बताया कि इस एंटी चिट्टा महा वॉकथॉन की शुरुआत बॉयज स्कूल बिलासपुर से होगी, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नशे के विरुद्ध जागरूकता की शपथ दिलाएंगे। इसके उपरांत वॉकथॉन शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई लुहणू मैदान में संपन्न होगी, जहां मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को नशामुक्त समाज का संदेश देंगे।


उन्होने बताया कि इस महा वाॅकथाॅन में विभिन्न स्कूलों में नवमी कक्षा एवं इससे  ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा कॉलेज विद्यार्थियों, महिला एवं युवक मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों सहित आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।


बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने महा वॉकथॉन आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि वाॅकथाॅन आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का भी शीघ्र गठन किया जाएगा तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर भी समुचित योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
बैठक में एसडीएम सदर राजदीप सिंह, सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading