बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : केवल सिंह पठानिया*                                                 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*                                                   सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं देने हेतु प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : केवल सिंह पठानिया*


शाहपुर,
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कलस्टर प्रणाली लागू कर रही है, जिससे प्रयोगशालाओं, खेल मैदान, पुस्तकालय एवं अन्य संसाधनों का बेहतर उपयोग कर विद्यार्थियों को उन्नत सुविधाएँ प्रदान की जा सकेंगी।


उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा युक्तिकरण, क्लस्टर सिस्टम तथा पहली कक्षा से अंग्रेजी शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में पदोन्नतियां की जा रही हैं तथा रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों के पद भी भरे जा रहे है।


उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2026 से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पानी की बोतलें उनके द्वारा उपलब्ध करवाई जाएँगी
समारोह में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा डोगरा ने मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने वर्ष भर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य-नाटिका ने सभी को प्रभावित किया।


उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग द्वारा क्षेत्र में गत तीन वर्षों के दौरान केटलु में लगभग 35 लाख रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई है। इसके अतिरिक्त अनसुई एवं केटलू क्षेत्रों में बरसात के दौरान भूमि कटाव से हुए नुक्सान की रोकथाम के लिए आज लगभग 35 लाख की लागत भूमिपूजन लिया जिसके लिए केटलु गाँव के लोगो ने आभार व्यक्त किया।

वर्तमान में यहां 1.15 करोड़ रुपये की लागत से करेट लगाने का कार्य प्रगति पर है, जबकि गत वर्ष अनसुई क्षेत्र में 70 लाख रुपये की लागत से करैट लगाए गए थे, जिससे भूमि कटाव पर प्रभावी रोक लगी है।उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग द्वारा क्षेत्र में गत तीन वर्षों के दौरान लगभग 26.50 लाख की लागत विभिन्न कार्यो के लिए खर्च किये जा रहे हैं ।


उन्होंने बताया कि 5.77 करोड़ रुपये की लागत से थोला बस्ती से भोई सड़क तथा 2.50 करोड़ रुपये की लागत से धनोटु वाया बड बस्ती सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनके पूर्ण होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष फोकस करते हुए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2025 (NAS) में 25वें स्थान से छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री महोदय एवं शिक्षा मंत्री बधाई के पात्र हैं।विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा डोगरा ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर इस अवसर पर बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बलवीत कुमार ,सहायक अभियंता विधुत विभाग आशीष कुमार, खंड विकास अधिकारी कमलजीत गुप्ता , एसएमसी प्रधान सुनील शर्मा ,पूर्व प्रधान हंसराज,ठाकुर , पंकज शर्मा, सुभाष नागला एसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, रणदीप सिंह राणा कोषाध्यक्ष व्लाक कांग्रेस कमेटी,
राजेंद्र वालिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता, हंस ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सलीम, सुधीर धीमान,सादिक खान, आयुष ठाकुर,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading