चम्बा,
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आज कराटे संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘स्पिरिट ऑफ हिमाचल’ इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप एवं सीनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह प्रतियोगिता 15 से 16 नवम्बर 2025 को महाराजा पैलेस, बैजनाथ, जिला कांगड़ा में आयोजित की गई थी। कराटे संघ चम्बा की ओर से कुल 19 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए, जिनमें 8 सीनियर श्रेणी, 7 सब-जूनियर तथा 4 जूनियर श्रेणी के खिलाड़ी थे।

प्रतियोगिता में चम्बा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीते। इनमें सीनियर श्रेणी से 8, जूनियर से 4 और सब-जूनियर श्रेणी से 6 स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।

उपायुक्त ने सभी विजेता खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों तथा कराटे संघ चम्बा को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.